Sardar Patel was ready to trade Kashmir for Hyderabad, said Congress leader Saifuddin Soz on Tuesday during his book launch event. He said, “Patel was a pragmatist, maybe it’s compulsion of history, he wasn’t prepared for war so he told Liaquat Ali Khan, ‘don’t talk of Hyderabad, talk of Kashmir’ as he wasn’t ready for any actions”.
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर से विवादित बात कही है.इस बार विवाद में सैफुद्दीन सोज ने सरदार पटेल को घसिट लिया है.. सोज ने कहा की सरदार पटेल व्यावहारिक थे और कश्मीर को लियाकत अली खान की पेशकश की थी. सरदार वल्लभ भाई पटेल हमेशा चाहते थे कि कश्मीर का विलय पाकिस्तान में हो जाए, लेकिन जवाहर लाल नेहरू ऐसा नहीं चाहते थे. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की वजह से ही जम्मू-कश्मीर भारत के पास है.